महिला संवाद: कार्यक्रम में आधी आबादी ने की इंटर स्कूल, नाला, स्वास्थ्य केंद्र, डेयरी की मांग
महिला संवाद: कार्यक्रम में आधी आबादी ने की इंटर स्कूल, नाला, स्वास्थ्य केंद्र, डेयरी की मांग
कटिहार महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर महिला सशक्तिकरण, गांव के विकास और नयी नीतियों के बारे में महिलाएं मंथन कर रही है. इस मंथन से नयी नीतियों का निर्माण में मदद मिलने के साथ ही गांवों के विकास को लेकर उनकी परिकल्पना सामने आ रही है. शुक्रवार को भी जिले के आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर कदवा, हसनगंज, कोढ़ा, बरारी, कुर्सेला, फलका, प्राणपुर, मनिहारी प्रखंडों के 36 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन स्थानों पर हुए विभिन्न सत्रों में आठ हजार से अधिक महिलाओं की सहभागिता होने का दावा किया गया है. जिले के गंगा जीविका ग्राम संगठन चौलहर आजमनगर के चोलहार पंचायत के ग्राम संगठन की दीदियो द्वारा मांग किया गया कि इस गांव के वार्ड नंबर 10 में पक्की नाली बनाया जाय. जिससे बरसात के महीना में ग्रामीणों का आवागमन बाधित न हो. इस पंचायत से इंटर कॉलेज जाने के लिए बच्चियों को काफी दुर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है. इसलिए महिलाओं ने मांग किया कि नजदीक में इंटर कॉलेज की स्थापना की जाया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वास्थ्य केंद्र के भी मांग की. महिलाओं ने कहा कि यहां से काफी दूर इलाज के लिए ग्रामीणों को जाना पड़ता है. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने पंचायत में पशु चिकित्सालय की भी मांग की. बताया गया कि इस पंचायत के 80 प्रतिशत से अधिक परिवारों के द्वारा पशुपालन किया जाता है, जो इनका मुख्य पेशा है. इसी तरह रौनक जीविका ग्राम संगठन सिकोरना कदवा के कार्यक्रम के स्थानीय महिलाओं ने मांग किया कि इस पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11 व 12 में 250 से अधिक महिलाओं के द्वारा मक्का एवं मखाना उत्पादन किया जाता है. यदि सरकार द्वारा इस जगह भंडारण तथा छोटी मोटी कारखाना की स्थापना कर दी जाय तो यहां के गांव से पलायन को रोका जा सकेगा एवं किसानों को उत्पादित वस्तु की बेहतर मूल्य प्राप्त होगी. इसी ग्राम संगठन के दीदियो द्वारा यह भी मांग किया गया कि यहां 100 से अधिक परिवारों के द्वारा गाय पालन की जाती है. यदि यहां के महिलाओं को अनुदानित दर पर दो गाय उपलब्ध हो जाये तो इन्हें आर्थिक लाभ एवं स्वरोजगार प्राप्त हो पायेगी. वार्ड नंबर 11 और 12 में 158 महिलाओं ने मांग किया कि ग्राम संगठन की बैठक के लिए जीविका भवन दी जाय. जहां 70 दीदियो की बैठाने की व्यवस्था एवं शौचालय उपलब्ध हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
