भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर में धूमधाम से नकाली गयी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर में धूमधाम से नकाली गयी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
कटिहार उड़ीसा के तर्ज पर कटिहार में भी शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ शहर में निकाली गयी. शहर के बरमसिया स्थित जगन्नाथ मंदिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, माता सुभद्रा की रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाला. रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु व पुरुष ने इस यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. मंदिर परिसर से रथ यात्रा निकल कर शहर के जीआरपी चौक, शहीद चौक, काली बाड़ी होते हुए यज्ञशाला मैदान पहुंची. जहा कुछ देर रुकने के बाद यज्ञशाला मंदिर में भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी गयी. पुनः रथयात्रा यज्ञ शाला मैदान से निकलकर शहर के शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक होते हुए दुर्गा स्थान पहुंची. जहां पहुच कर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कुछ देर दुर्गा मंदिर परिसर में आराम किया तथा दुर्गा स्थान मंदिर में भी भगवान जगन्नाथ की आरती की गयी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. उनकी आरती उतारी, इसके बाद रथ यात्रा न्यू मार्केट, बाटा चौक होते हुए जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई. शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते भगवान जगन्नाथ की जयकारा लगाते हुए रथ के साथ चल रहे थे. मंदिर में संध्या भगवान जगन्नाथ की महाआरती की गयी. पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ को भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, सचिव अरविंद कुमार यादव ने बताया कि 1950 से ही भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना जगन्नाथ मंदिर में की जा रही है. स्व राम कुमार दास जो ढाका से आए थे. उन्होंने जगन्नाथ भगवान की प्रतिमा स्थापित की थी. उस समय से जगन्नाथ भगवान की पूजा-अर्चना होती आ रही है. 2012 में भव्य मंदिर का रूप देते हुए भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया. इसके बाद इसी वर्ष से प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाता रहा है. जहां भगवान जगन्नाथ को पूरे शहर का भ्रमण कराया जाता है. यात्रा में शामिल पूर्व उपमेयर पुष्पा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजन यादव ने कहा कि इस जगन्नाथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य के भागी बने हैं. पूर्व उपमेयर पुष्पा देवी ने बताया की समाज के सहयोग से जहां बरमसिया जगन्नाथ मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ की मंदिर प्रतिमा स्थापित है. बाबा साइ बाबा मंदिर है, तथा मां दुर्गा की भी पिछले साल मंदिर बना कर प्रतिमा स्थापित की गई है. इस सावन में परिसर में भगवान शिव के भी मंदिर निर्माण कर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रविंद्र झा, समिति के सचिव अरविंद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार पासवान, संस्थापक दीप नारायण यादव, संयुक्त सचिव ललन सिंह, संयुक्त सचिव कमलेश शर्मा, प्रेम सिंह, लक्ष्मी साह, एलएन सिंह, मीडिया प्रभारी सुभाष झा, चितरंजन साह, दिलीप सिन्हा, सुजीत कुमार सिंह, डीएनपी चौधरी आदि ने अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
