लोडेड तेज रफ्तार ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

लोडेड तेज रफ्तार ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

By RAJKISHOR K | November 15, 2025 6:50 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. घटना मेहनाथपुर भट्टा टोला के समीप हुई. अचानक ट्रक का नियंत्रण बिगड़ जाने से जोरदार आवाज के साथ वाहन सड़क छोड़कर पेड़ से टकराता हुआ रुक गया. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक से उतरते ही चालक आसपास के खेतों की ओर भागता हुआ देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर वाहनों की आवागमन सामान्य थी. किसी तरह बड़ी अनहोनी टल गयी. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. चालक की तलाश जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार, नींद या तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. स्थानीय लोगों ने एनएच 31 पर लगातार बढ़ रही रफ्तार और दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सुरक्षा उपाय मजबूत करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है