विधान पार्षद व मेयर भाजपा से निलंबित, मांगा स्पष्टीकरण

विधान पार्षद व मेयर भाजपा से निलंबित, मांगा स्पष्टीकरण

By RAJKISHOR K | November 15, 2025 7:07 PM

कटिहार मतगणना संपन्न होने के बाद जिले में जीत हार को लेकर विभिन्न स्तरों पर आकलन जारी है. इस बीच भाजपा के प्रदेश नेतृत्व में एक कड़ा एक्शन लेते हुए विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं नगर निगम के मेयर उषा देवी अग्रवाल को भाजपा से निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने इस आशय से संबंधित दोनों को अलग-अलग पत्र जारी किया है भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी की ओर से विधान पार्षद अशोक अग्रवाल व उनकी पत्नी महापौर उषा देवी अग्रवाल को संबोधित पत्र में कहा है कि आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में है. ये अनुशासन के दायरा में आता है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. इससे पार्टी.को नुकसान हुआ है. इसलिए पार्टी से निलंबित करते हुए कारण-पृच्छा किया जा रहा है कि आपको पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए. पार्टी ने एमएलसी व मेयर से पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है