नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने की चुनौती

नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने की चुनौती

By RAJKISHOR K | November 16, 2025 6:37 PM

– 25 वर्षों से 12 पंचायतों के करीब दो लाख की आबादी प्रखंड बनाने की मांग को लेकर कर रही मांग – इन 25 वर्षों में कई विधायक चुने गये, किसी ने इस दिशा में नहीं किया कोई काम बलिया बेलौन बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने का संघर्ष 25 वर्षों से चल रहा है. प्रखंड बनाने के नाम पर विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद भी आज तक बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने की दिशा में प्रतिनिधियों ने प्रयास नहीं किया. प्रत्येक विधानसभा चुनाव में बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा दिये जाने का केवल आश्वासन मिलता रहा है. इस वर्ष भी लोगों ने प्रखंड बनाने के नाम पर मतदान किया है. नव निर्वाचित विधायक दुलाल चन्द्र गोस्वामी से लोगों को आशा है कि बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा मिलेगा. ग्रामीणों ने बताया की विगत कई दशकों से बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने की मांग हो रही है. इसके बावजूद आज तक इस पर कुछ कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के दो लाख की आबादी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. बलिया बेलौन क्षेत्र में 12 पंचायत हैं. यहां के लोगों को महानंदा नदी पारकर कदवा प्रखंड मुख्यालय जाना पडता है. बाढ व बारिश का समय शुरू होते ही इस क्षेत्र के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाता है. जिसके कारण सरकार की ओर से चलायी गयी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित हो जा रहे है. महानंदा के पश्चिमी भाग में कदवा प्रखंड स्थित है. क्षेत्र में 18 पंचायत है. पूर्वी भाग में बलिया बेलौन है. इस क्षेत्र में 12 पंचायत है. भूगौलिक बनावट को देखते हुए भी बलिया बेलौन को प्रखंड बनना चाहिए. प्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र के लोग बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, सडक जाम, भूख हड़ताल किया जा रहा है. बलिया बेलौन प्रखंड बनने की सभी शर्त पूरा भी करता है. इसके बावजूद बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा नहीं मिला. ग्रामीणों ने बताया की बलिया बेलौन को प्रखंड बनाये जाने पर सभी लोगों को सुविधा होगी. बलिया बेलौन प्रखंड बन जाने से किसानों को लाभ मिलेगा. ग्रामीणों का कहना है की हसनगंज, समेली, डंडखोरा पांच, छह पंचायतों का प्रखंड है. इस क्षेत्र में 12 पंचायत होने के बाद भी प्रखंड का दर्जा नहीं मिलने से इतनी बडी आबादी के साथ अन्याय हो रहा है. बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है