श्रम विभाग ने नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक
श्रम विभाग ने नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर श्रम विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन गुरुवार को हुआ. क्षेत्र के लोगों को श्रम विभाग से लाभ के लिए पंजीकरण सहित अन्य जानकारियां दी गयी. प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आजमनगर ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि 16 तरह के लाभकारी योजनाएं लेबर डिपार्टमेंट द्वारा दिया जा रहा है. मजदूरों को निबंधन कर इसका लाभ ले सकते हैं. कला टीम के द्वारा मजदूरों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लेबर डिपार्टमेंट द्वारा दी जा रही 16 तरह की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया. लेबर इंस्पेक्टर रूपेश गौतम ने बताया कि मजदूरों को निबंध कर सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मजदूरों को लेना चाहिए. ताकि इसका लाभ सभी लोग मिल सके. कार्यक्रम में इंस्पेक्टर रूपेश गौतम, राजेश कुमार शर्मा, निर्मल कुमार यादव, जनार्दन मंडल, ज्ञानदेव मंडल, देव कुमार मंडल, अंजली कुमारी, गुड़िया राय, सुनील कुमार यादव, अजय कुमार, अशोक राय सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
