कोढ़ा विधायक के सामने फलका की हैं कई समस्याएं

कोढ़ा विधायक के सामने फलका की हैं कई समस्याएं

By RAJKISHOR K | November 16, 2025 6:42 PM

– मोरसंडा के कमला नदी में पुल की समस्या वर्षो से बनी हुई है, ग्रामीण परेशान अली अहमद, फलका विधानसभा का चुनाव का परिणाम आ गया है. कोढ़ा विधानसभा में इस क्षेत्र में कविता पासवान लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गयी है. इनके सामने कई समस्या मुंह बाये ख़डी है. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के फलका प्रखंड में आज भी कई बुनियादी समस्याएं पहाड़ की तरह खड़ी है. मुद्दतों के बाद भी फलका के मोरसंडा कमला घाट पर पुल नहीं बना पाया. लोग चचरी पुल व नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं. निश्चय ही जोखिम भरा है. इन जगहों पर चचरी पुल व नाव के कारण कई जिंदगियां मौत के आगोश में समा चुकी है. बताते चलें कि मोरसंडा पंचायत कामलाघाट मुसहरी व रहटा पंचायत के बांध टोला वासियों के लिए यह कमला घाट मुख्य रास्ता है. जिस कारण प्रत्येक वर्ष किसी न किसी व्यक्ति का पुल और नाव के अभाव के कारण असमय मौत हो जाती है. जबकि स्थानीय आमजन क्षेत्रीय सांसद व विधायक से कई एक बार इस पर पुल निर्माण की गुहार लगा चुके है. लेकिन अब तक स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. इस चचरी पुल से करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत चचरी और नाव से नदी पार करने के दौरान हो चुकी है. कहते हैं मुखिया मोरसंडा पंचायत के मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ़ राजू नायक ने कहा कि कमला घाट में पुल नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बरंडी नदी के कमला घाट पर चचरी पुल व डेंगी नाव से हर साल मासूमों की जान जा रही है. कई बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक और सांसद से पुल समस्या से निजात की मांग की गयी. पर पुल निर्माण को लेकर सांसद या विधायक से सिर्फ आश्वासनों का लॉलीपॉप मिला. बहरहाल मोरसंडा वासियों क़े लिए यह समस्या बहुत अहम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है