कोढ़ा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 19 शराबियों को किया गिरफ्तार
कोढ़ा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 19 शराबियों को किया गिरफ्तार
कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से शराब के नशे की हालत में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही थी. थाना प्रभारी ने कहा, कार्रवाई गश्ती व छापेमारी अभियान के दौरान की गयी. पकड़े गए सभी व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच कराई गयी. शराब सेवन की पुष्टि हुई. गिरफ्तार आरोपितों में कुंदन कुमार, पिता मदन राम, चंदन कुमार पिता बिनोद बड़ायक, गौतम कुमार पिता तिलक बड़ायक सभी कोढ़ा दुर्गास्थान निवासी, अशोक शर्मा पिता स्व बिनोद शर्मा, कोढ़ा, वार्ड नं 09, विपिन सहनी पिता विष्णभर सहनी, नुनु सहनी पिता स्व भुटाई सहनी दोनों थाना बिरौल, जिला दरभंगा, प्रमोद कुमार सहनी पिता योगी सहनी, अंटोरा, जिला दरभंगा, किरो ऋषि पिता जंगली ऋषि गेड़ाबाड़ी दुर्गास्थान, दिलीप कुमार सहनी पिता एतवारी सहनी, कालीस्थान, गेड़ाबाड़ी फलका रोड, दिलीप राय पिता जोगा राय, मुसापुर, वार्ड नं० 09, शहनवाज आलम पिता मुख्तार, मूसापुर, वार्ड नं० 10, बस्सो पिता नजीर, मूसापुर, वार्ड नं० 10, विरेन्द्र कुमार पिता भागवत प्रसाद महलदार, गेड़ाबाड़ी बस्ती, वार्ड नं० 04, बब्ल टुड्डु पिता लखन टुड्डु, बालुटोल भरसिया, फलका, जियोउल पिता भूषण मूसापुर, रंजीत मुखिया पिता रामकिशुन मुखिया महिनाथपुर, वार्ड नं० 02, सोनू कुमार पिता उपेंद्र मुखिया महिनाथपुर, वार्ड नं० 05, विकास कुमार पिता चुलाई मुखिया, महिनाथपुर, वार्ड नं० 04 और तबरेज पिता उमर बिजु टोल बिशहरिया, वार्ड नं० कोढ़ा निवासी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
