ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए कटिहार सदर अस्पताल चिन्हित पर भवन के लिए राशि नहीं

ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए कटिहार सदर अस्पताल चिन्हित पर भवन के लिए राशि नहीं

By RAJKISHOR K | June 15, 2025 7:25 PM

– अच्छी खबर, मरीजों को विशिष्ट उपचार में सहायक सिद्ध होगी ब्लड सेपरेटर मशीन कटिहार ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल, कटिहार में ब्लड सेपरेटर मशीन जल्द ही लग सकती है. अगर विभागीय मानक के अनुसार नया भवन निर्माण के लिए फंड की व्यवस्था हो जाती है. सूत्रों कि माने तो यदि ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए भवन निर्माण में फंड की दिक्कत होती है तो ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की इस योजना का लाभ कटिहार के बदले दूसरे जिले को दे दिया जायेगा. इस मशीन के लगने से गरीब व आमलोगों को ब्लड सेपरेटर के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कटिहार के समाजसेवी संगठन काफी दिनों से ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल, कटिहार में सेपरेटर मशीन लगाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में दो व तीन जून को कटिहार आयी बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के स्टेट टीम में डाॅ जितेन्द्र कुमार लाल ने इस बात की जानकारी दी. इस संबंध में तीन जून को सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र नाथ सिंह व ब्लड सेन्टर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर सुमन, डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश के साथ स्टेट टीम ने बैठक की. बैठक में ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल, कटिहार के छत को चिन्हित कर लिया गया है. ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए विभागीय मानक के अनुसार नया भवन निर्माण होना है. ब्लड सेपरेटर मशीन के नया भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास फंड नहीं विडंबना की बात यह है कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की स्टेट टीम ने ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए कटिहार जिला का चयन तो कर लिया है. लेकिन ब्लड सेपरेटेर मशीन के लिए ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल, कटिहार के छत पर जो विभागीय मानक के अनुसार नया भवन बनना है. उसके लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के पास कोई फंड नहीं है. जनप्रतिनिधि चाहे तो हो सकता भवन का निर्माण जनहित में होने वाले ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए विभागीय मानक के अनुसार बनने वाले नए भवन के लिए अगर स्थानीय सांसद या विधायक फंड की व्यवस्था कर देते हैं तो कटिहार के गरीब व आमलोगों को ब्लड सेपरेटर के लिए प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना होगा. ऐसा समाज के प्रबुद्धजनों का कहना है क्या होता है ब्लड सेपरेटर मशीन ब्लड सेपरेटर मशीन एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण है जो रक्त को उसके उपयोगी घटकों (रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, व्हाइट ब्लड सेल्स) में अलग करके, मरीजों को विशिष्ट उपचार प्रदान करने और रक्त संसाधनों का कुशलता से उपयोग करने में मदद करती है. क्या कहते हैं सिविल सर्जन ब्लड सेंटर सदर अस्पताल कटिहार में ब्लड सेपेरटर मशीन लगाने की बैठक में बात हुई थी. कई प्रोजेक्ट को लेकर विचार विमर्श किया गया था. भवन निर्माण के लिए फंड की कोई बात ही नहीं है. ऐसा इसलिए कि भवन निर्माण कराना भवन निर्माण विभाग का है. भवन निर्माण को लेकर पैसे के अभाव को लेकर किसी तरह की उन्हें जानकारी नहीं है. डॉ जितेंद्रनाथ सिंह, सिविल सर्जन, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है