8 को कर्नल एकेडमी में होगा कथक कली नृत्य

8 को कर्नल एकेडमी में होगा कथक कली नृत्य

By RAJKISHOR K | September 3, 2025 7:48 PM

कटिहार स्पिक मैके के तत्वावधान में कर्नल एकेडमी में कथककली नृत्य की प्रस्तुति 8 सितम्बर को होगा. प्रमुख कलाकारों में कलमंलम एम अमलजीत, सुरेश कुमार, ओयनकुट्टन, विनोद कुमार व जी सुनील एस रहेंगे. कथक नृत्य केरल राज्य का नृत्य है. इस नृत्य के संबंध में कर्नल अक्षय सिंह ने बताया कि इससे बच्चे लाभान्वित होंगे. इसे अन्य राज्यों की संस्कृति के सम्बंध में ज्ञानार्जन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है