प्रभात इंपैक्ट, कबैया से तिनगछिया सड़क 2.54 करोड़ से बनेगी

प्रभात इंपैक्ट, कबैया से तिनगछिया सड़क 2.54 करोड़ से बनेगी

By RAJKISHOR K | May 9, 2025 7:01 PM

– सड़क का सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण कार्य का विभाग ने निविदा प्रकाशित की हसनगंज प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के कबैया से तिनगछिया जाने वाली जर्जरयुक्त कच्ची सड़क का पक्कीकरण की मांग को लेकर विगत दिनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क पक्कीकरण की मांग की थी. प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित खबर के आलोक में ग्रामीणों की मांग को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर किशोर प्रसाद ने गंभीरता से लिया है. बताया कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में ग्रामीण कार्य प्रमंडल कटिहार अधीन मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अवशेष अंतर्गत लगभग दो किलोमीटर लंबी कबैया गांव से तिनगछिया गांव तक कच्ची ग्रामीण सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य लगभग 02 करोड़ 54 लाख की लागत से करने के लिए विभाग ने निविदा प्रकाशित कर दी है. इस पथ का सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण होने से इस क्षेत्र में आवागमन सुगम हो जायेगा. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसकी मांग पूर्व उपमुख्यमंत्री से की थी. इस पथ के सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण निविदा होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. मौके पर भाजपा नेता राज कुमार मंडल, महेन्द्र कुमार मंडल, शिव नारायण उरांव, राजेंद्र उरांव, हरदेव मंडल, बद्री मंडल, भागवत मंडल, ज्योतिष कांत कुंवर, सुशील कुमार सिंह, विकास कुमार मंडल, विकास ठाकुर, गौतम कुमार, दीप नारायण मंडल, दिलीप झा, दिलीप मंडल सहित कबैया व तिनगछिया ग्रामीण वासियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पथ का पक्कीकरण कार्य होना बहुत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है