जिले में जारी रही सघन चेकिंग अभियान

जिले में जारी रही सघन चेकिंग अभियान

By RAJKISHOR K | November 14, 2025 7:30 PM

कटिहार मतगणना को लेकर जिला पुलिस अलर्ट थी. एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर मतगणना शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिले के अमुक थाना क्षेत्र जो दूसरे जिलों एवं राज्यों को छूती है, उस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रही. पुलिस पदाधिकारी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स वाहनों की जांच करते दिखें. सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का उद्देश्य सुरक्षित मतगणना संपन्न करना था, जिसे पुलिस कप्तान ने बखूबी निभाया. पुलिस कप्तान शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस पदाधिकारी ने शांति निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव तथा मतगणना शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराया. चुनाव से लेकर मतगणना तक जिले की पुलिसिंग व्यवस्था इतनी बेहतर थी कि लोग पुलिस कप्तान की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है