एड्स व सामाजिक सुरक्षा पर कार्यशाला में दी जानकारी
एड्स व सामाजिक सुरक्षा पर कार्यशाला में दी जानकारी
कटिहार जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई की ओर से एक दिवसीय मुख्य धारा कार्यक्रम विभिन्न विभागों के साथ एचआईवी एड्स और सामाजिक सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने की. स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ, डीईओ, एमसीडी ऑफिसर, अस्पताल अधीक्षक, कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ, रेलवे, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र, जीविका, शिक्षा, यूनिसेफ, पिरामल आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना और सामाजिक सुरक्षा के महत्व को समझाना था. अलग-अलग विभागों से एचआईवी एड्स पीड़ित लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गयी. मंच संचालन जिला प्रोग्राम मैनेजर शौनिक प्रकाश ने करते हुए एचआईवी एड्स विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की. डब्लूएचओ के सुभान अली ने एचआईवी एड्स तथा टीबी बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए सभी विभागों से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में बताया. सीएस ने एचआईवी एड्स विषय पर चर्चा करते हुए एड्स से बचाव तथा सुरक्षा और जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. सीडीओ ने कहा, एचआईवी एड्स तथा टीबी के मरीजों को एआरटी सेंटर पर इलाज की सुविधा दी जाती है. इन मरीजों को बराबर अनेक प्रकार की जांच सरकार के द्वारा की जाती है. उन्होंने टीबी कार्यक्रम का निश्चय मित्र योजना का विस्तृत रूप से उल्लेख किया तथा उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया की आप सभी भी टीबी रोगियों को गोद ले और पौष्टिक आहार छह महीने तक दें. पीपीटीसीटी काउंसलर डॉ आभा कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल एवं जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एचआईवी संक्रमितों को प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. श्रम अधीक्षक ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए श्रम विभाग के द्वारा सहायता राशि दी जाती है. जिसमें एचआईवी से ग्रसित लोगों को भी सहायता की जाती है. जिन मरीजों को जरूरत हो उनके लिए उनका फॉर्म भरवा कर श्रम विभाग में जमा किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
