नुक्कड़ नाटक से श्रम विभाग की योजनाओं की दी जानकारी

नुक्कड़ नाटक से श्रम विभाग की योजनाओं की दी जानकारी

By RAJKISHOR K | June 1, 2025 6:32 PM

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रविवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उद्देश्य श्रमिकों को सरकार की चलाई जा रही 16 प्रकार की श्रमिक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था. प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिनका लाभ पंजीकरण के माध्यम से लिया जा सकता है. इन योजनाओं में शिक्षा सहायता, चिकित्सा सहायता, मातृत्व लाभ, पेंशन, दुर्घटना बीमा, आवास सहायता आदि शामिल हैं. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिकों को सरल एवं प्रभावी ढंग से इन योजनाओं की जानकारी दी गयी. नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार श्रमिक ऑनलाइन अथवा श्रम विभाग के कार्यालय के माध्यम से पंजीकरण कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर लेबर इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है