नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

सोहथा दक्षिण पंचायत के अंतर्गत फलका बस्ती में मंगलवार को सहकारिता विभाग के तत्वावधान में किसान सहकारी चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 7:04 PM

फलका. सोहथा दक्षिण पंचायत के अंतर्गत फलका बस्ती में मंगलवार को सहकारिता विभाग के तत्वावधान में किसान सहकारी चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. नुक्कड़ नाटक में सहकारिता विभाग के योजनाओं को लेकर किसानों को जानकारी दी. कला जत्था द्वारा विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक कर किसानों को जागरूक किया गया. किसान सहकारी चौपाल में नुक्कड नाटक के माध्यम से किसानों को विभागीय योजनाओं की प्रसार- प्रचार के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस अभियान के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं व उनसे मिलने वाली लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें. कला जत्था टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को अपना धान बिचौलियों के यहां नहीं बेचकर पैक्स के माध्यम से बेचने की अपील की. किसानों का फसल जब किसी आपदा के तहत नुकसान होता है तो उसका सरकारी एप्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लाभ लेने की जानकारी दी गयी. अवसर पर पैक्स अध्यक्ष तौफीक आलम, किसान समशेर आलम, आबिद, लालू, मोदस्सर आलम, चंदन चौधरी, कला जत्था के निर्देशक राजेश कुमार शर्मा, कलाकार टुनटुन पासवान, दीपक कुमार, निर्मल यादव, कृष्णा कुमार, सरस्वती कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुनील कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है