पदयात्रा पर निकले हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे पहुंचे कटिहार

पदयात्रा पर निकले हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे पहुंचे कटिहार

By RAJKISHOR K | April 24, 2025 7:13 PM

– 243 सीटों पर विस चुनाव लड़ने का किया ऐलान कटिहार बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर कॉप के रूप में चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अपनी हिंद सेवा पार्टी बनाने के बाद पिछले 22 अप्रैल को अररिया जिले से पदयात्रा की शुरूआत की. पदयात्रा पर निकले पूर्व आईपीएस व हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे गुरुवार को कटिहार पहुंचे. जहां जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों की शुरुआत सालमारी में आयोजित सदस्यता अभियान के साथ किया. आरडीएस कॉलेज मोड के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कई युवाओ के साथ पदयात्रा करते हुए पूर्व आईजी लांडे मस्जिद चौक तक पहुंचे. जहां महात्मा गांधी के मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया. उसके बाद आजमनगर तथा शहर के शहिद चौक पर भी पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया. इस दौरे का उद्देश्य स्थानीय लोगो से सीधा संवाद, उनकी समस्याओं को जानना और जमीनी हकीकत से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में तमाम 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हमे अच्छे युवाओ को राजनीति में लाना है. बिहार को बदलना है. कहा की मेरा जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो लेकिन बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है. बिहार में काफी संभावनाएं हैं. लेकिन ये आज भी पिछड़ा राज्य है. बेरोजगारी व पलायन यहां की एक गंभीर समस्या है. बिहार की सेवा और विकास के लिए मैं सड़क पर हूं और हर जाति वर्ग के लोगो का अपार स्नेह मिल रहा है. कहा की लोगो को हिन्द सेना से काफी उम्मीदें जग रही है. लांडे ने आगे कहा कि सूबे में युवाओ के लिए बेरोजगारी के साथ महिलाओं व बुजुर्गों के लिए भी जीवन बहुत कठिन है. कई गावों तक बुनियादी सुविधाएं अभी तक नही पहुचीं है. करोड़ो रुपये की योजनाओं के बावजूद साफ पानी व समुचित बिजली हर जगह नहीं पहुंच पायी है. शिक्षा की स्थित बदतर होने साथ स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है