दो माह में विभिन्न राज्यों में 1.26 करोड रुपए की ठगी की घटना को दिया अंजाम
दो माह में विभिन्न राज्यों में 1.26 करोड रुपए की ठगी की घटना को दिया अंजाम
कटिहार साइबर थाना में दर्ज 23 लाख रुपए ठगी के मामले पुलिस में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस ने पूर्णिया के बरहरा कोठी में छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक वशीम फिरोज ने बताया कि साईबर थाना में गेड़ाबाड़ी निवासी मंजू देवी ने अपने साथ 2349700 रुपए ठगी करने की शिकायत की. यह ठगी उसके खाते से की गई थी. जिसे लेकर साइबर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. कांड सं 22/25 दिनांक-22.05.25 के तहत कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक वसीम फिरोज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम वैज्ञानिक अनुसंधान अकाउंट ट्रांजैक्शन के आधार पर जांच में जुट गयी. साइबर थाना पलिस ने अपराधी को चिन्हित कर पूर्णिया के बरहरा कोठी में छापेमारी की. इस दौरान अप्राथमिकी अभियुक्त बिनोद कुमार उम्र 26 वर्ष, पिता-चन्द्रश्वरी मंडल, गोसाईघाट, थाना-बड़हरा कोठी, जिला पूर्णियां निवासी को गिरफ्तार किया. साइबर ठगी से उड़ाये गए 23,49,700 में से 4,20,000/ गिरफ्तार अभियुक्त के खाता में आया है. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त अपने तीन खातो से अपने सहयोगी के साथ मिलकर ठगी का पैसा का लेन देन करता था। अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, पुलिस निरीक्षक विमल कुमार साइबर थाना, महिला सिपाही चांदनी कुमारी, ललन कुमार चंचल कुमार, संतोष कुमार शुभम कुमार शामिल रहे. 25 मामले दर्ज, 2 माह के अंदर 1.26 करोड़ रुपए की किया ठगी इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक वसीम फिरोज ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ एवं उसके मोबाइल की जांच की गयी तो यह बात सामने आई कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी के कुल 25 शिकायत दर्ज है. अभियुक्त के द्वारा 02 महिनों के अंदर 01 करोड़ 26 लाख की ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
