फाइनल में इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को हराकर शिल्ड पर जमाया कब्जा
फाइनल में इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को हराकर शिल्ड पर जमाया कब्जा
कटिहार एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन व मंडल रेल खेल समिति के तत्वाधान में स्व दिनेश कुमार पासवान मेमोरियल चैंपियंस ट्रॉफी अंतर्विभागीय डे- नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच परिचालन विभाग एवं इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया. टॉस जीतकर इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके फलस्वरूप उनके बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य परिचालन विभाग के सामने रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिचालन विभाग की टीम इंजीनियरिंग विभाग के बॉउलर के सामने कुछ खास स्कोर खड़ा नहीं कर पायी. 16 ओवर के चौथे गेंद पर पूरी टीम अंडर 50 में सिमट गयी. इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को 96 रन से हराया. जीत की ट्राफी मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने इंजीनियरिंग विभाग के दिया. उप विजेताओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय मनोज सिंह ने ट्रॉफी दी. इस मैच में इंजीनियरिंग विभाग के जयदीप को मंडल के पदाधिकारी रजनीश कुमार और साथ कई मंडल व शाखाओं के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ़ द मैच को लेकर शील्ड दिया. जयदीप ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया. 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेला. टूर्नामेंट का बेस्ट गेंदबाज संजीत रॉय को घोषित किया गया. बेस्ट बल्लेबाज सौरव शुक्ला को और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सागर मीणा को दिया गया. इस मौके पर मंडल सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि एनएफ रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन दस वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट कराते आ रही है. लेकिन इस वर्ष का डे-नाईट मैच काफ़ी विस्तृत रूप से आयोजित किया गया है. उन्होंने अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक से रेलवे खेल मैदान को सुदृढ़ व उसमे फ्लड लाइट की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया. जिस पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए करते हुए डी आरएम ने कहा कि रेल मैदान के जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ तीस लाख रुपये की राशि को मंजूरी मिल चुकी है. अगले दो महीनों के भीतर फ्लड लाइट भी मैदान में लगा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
