प्रभारी बीईओ ने बुनियादी विद्यालय कोलासी का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
प्रखंड की बीपीआरओ अतिरिक्त प्रभार बीईओ प्रियंका कुमारी ने मंगलवार को बुनियादी विद्यालय कोलासी का निरीक्षण किया.
कोढ़ा. प्रखंड की बीपीआरओ अतिरिक्त प्रभार बीईओ प्रियंका कुमारी ने मंगलवार को बुनियादी विद्यालय कोलासी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत हो चुकी है. प्राप्त पत्र के अनुसार, सितंबर माह तक शेष शिक्षकों की बहाली कर दी जायेगी. निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ ने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, ताकि वे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें. उन्होंने बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की भी जांच की. मध्यान्ह भोजन को लेकर बच्चों और अभिभावकों ने शिकायत की कि सब्जी और दाल में प्रायः पानी अधिक रहता है. इस पर बीपीआरओ ने जिम्मेदार कर्मियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि बच्चों को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने कहा कि शिक्षा या विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे उन्हें कॉल कर जानकारी दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
