घरेलू विवाद में पत्नी ने पति व बच्चों को घर में बंद कर आग लगाकर मारने का किया प्रयास
घरेलू विवाद में पत्नी ने पति व बच्चों को घर में बंद कर आग लगाकर मारने का किया प्रयास
पति गंभीर रूप से झुलसा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक स्थित एक घर में पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने घर का गेट बंद कर आग लगा दी. इस घटना में महिला व उसे पांच वर्षीय पुत्र को कुछ नहीं हुआ लेकिन महिला के पति कुछ हदतक झुलस गये. जिसे अस्पताल में भर्ती करायाग या है. वहीं घटना की सूचना लोगों ने नगर थाना पुलिस एवं अग्नि शमन विभाग को दी. अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मी तथा नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घर में बंद दिव्यांग शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शरीफगंज में शारीरिक रूप से दिव्यांग पंकज कुमार पोद्दार पिता स्व विभूति पोद्दार उत्क्रमित विद्यालय शरीफगंज में शिक्षक हैं. शनिवार को ड्यूटी से अड़गड़ा चौक स्थित अपने घर पर जब पहुंचे तो उसकी पत्नी कल्याणी देवी किसी बात को लेकर विवाद करने लगी. स्थानीय लोगों के अनुसार पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद कल्याणी देवी खुद के साथ ही पति व बेटे को घर में बंद कर कमरे में आग लगा दी. घर में आग को देख चीख-पुकार मच गई. पड़ोसी घर से निकल रहे धुआं को देख नगर थाना पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन चौधरी अग्निशमनकर्मी एवं दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गए. नगर थाना पुलिस भी पहुंची. कमरे में सभी के बंद होने की सूचना पर अग्निशमनकर्मी एवं नगर थाना पुलिस आग लगे घर के बंद दरवाजे को खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन कल्याणी देवी घर का गेट नहीं खोली. अग्निशमन पदाधिकारी एवं नगर थाना पुलिस ने पड़ोसी के घर की ओर से बने खिड़की से आग बुझाने एवं घर के अंदर मौजूद लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गये. इस दौरान भी अग्निशमन कर्मी को शिक्षक की पत्नी का काफी विरोध झेलना पड़ा. घर के अंदर बच्चे व पति को पकड़कर रखा था, ताकि कमरे से बाहर ना निकल पाए. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मी ने आग में झुलसे शिक्षक व उसके बच्चे को बाहर निकला. लोगों को कमरे से निकालकर अग्निशमनकर्मी घर के गेट को तोड़कर आग पर काबू पाया. कमरे में रखे दो गैस सिलेंडर को बाहर निकाल फेंका. इस अग्निकांड में शिक्षक के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक की पत्नी नित्य शारीरिक रूप से दिव्यांग पति के साथ मारपीट करती है. आग की चपेट में आकर घायल पति को सदर अस्पताल से कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
