शरीर को झुलसा रहा गर्म हवाओं का थपेड़ा

गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पारा 41 डिग्री पहुंचा

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 10:48 PM

मौसम के बढ़ते टेंपरेचर से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चिलचिलाती धूप व बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. गर्मी भी कुछ ऐसी की हलक सूख रहे हैं. लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चल रही पछुवा हवा पूरी तरह से गर्म हवाओं का थपेड़ा शरीर को और झुलसा दे रही है. अप्रैल माह में ही गर्मी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भले ही तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दिख रहा हो लेकिन जिस प्रकार से गर्मी बढ़ी है. वह 45 डिग्री सेल्सियस से कम एहसास नहीं दिला रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेदम कर दिया. जैसे ही दिन चढ़ता गया टेंपरेचर का पारा भी बढ़ता गया. दोपहर तो बढ़ती धूप और गर्मी से लोग पूरी तरह से निढाल हो गये. चिलचिलाती धूप के बीच चल रही हवा शरीर को और झुलसा रही थी. जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ी रही. इस बढ़ती गर्मी के बीच खास करके छोटे छोटे बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा हताश हो रहे हैं. यहां तक की प्राइवेट स्कूलों में अब तक बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की छुट्टी नहीं की गयी है. जिस कारण से इस बढ़ती गर्मी में बच्चों का स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. उनके अभिभावक भी काफी परेशान है. इधर बढ़ती गर्मी के बाद लोगों ने अपने दिनचर्या में भी कई बदलाव किए हैं. खासकर के इस गर्मी से निजात पाने के लिए लोग ठंडा खाद्य पदार्थ का सेवन अधिक मात्रा में कर रहे हैं. जिस कारण से बाजार में इन दिनों तरबूज, खीरा, ककड़ी, फूट, गन्ने का जूस नारियल पानी की डिमांड काफी बढ़ी हुई है. इसके अलावा लोगों का रुझान कोल्ड ड्रिंक और लस्सी में भी ज्यादा है. घर से निकलने के बाद एतिहात के तौर पर लोग अपने साथ गमछा, युक्तियां दुपट्टा तथा छाता लेकर निकल रहे है. इस चिलचिलाती धूप से अपने आप का बचाव करने में लगे हुए हैं. इधर मौसम विभाग की माने तो आगे कुछ दिनों तक मौसम में कोई भी बदलाव होने की संभावना नहीं है. यहां तक की आगे सप्ताह भर तक तापमान एक दो डिग्री ऊपर नीचे हो सकती है. लेकिन गर्मी से निजात को लेकर मौसम में कोई बड़े बदलाव नहीं होने वाले हैं. यहां तक की तापमान में और बढ़ोतरी होने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version