10वीं व 12वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को सम्मान
10वीं व 12वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को सम्मान
प्रतिनिधि, कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में मुख्य शाखा प्रबंधक महेश कुमार सिंह ने दसवीं व बारहवीं में बेहतर अंक लाकर उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया. दर्जन भर से उपर छात्र- छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. शाखा प्रबंधक महेश कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. जहां से अगर आप निरंतर मेहनत करें, तो सफलता आपके कदम चूमेगी. यहीं से प्रगति का मार्ग खुलता है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब आपको अपने लक्ष्य को और ऊंचा रखना है. निरंतर सीखते रहना है. उन्होंने कहा की शिक्षा केवल अंक पाने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के विकास का भी आधार है. हर छात्र में असीम संभावनाएं होती हैं. जरूरत है उन्हें पहचान कर सही दिशा देने की. यह सम्मान, आपकी शुरुआत है. आगे की उड़ान आपके प्रयास तय करेंगे. उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों की भी सराहना की. जिनके सहयोग से बच्चे सफलता की राह पर अग्रसर हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
