रंगों का त्योहार होली प्रखण्ड में हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न
रंगों का त्योहार होली प्रखण्ड में हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न
कोढ़ा
कोढ़ा प्रखंड एवं नगर पंचायत में होली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. रंगों के इस पर्व में हर गली, हर चौक-चौराहा रंग-बिरंगे अबीर और गुलाल से सराबोर नजर आया. छोटे-बड़े, बुजुर्ग और युवाओं ने मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी.गेड़ाबाड़ी, दिघरी, मूसापुर सहित कई इलाकों में दिखा जबरदस्त उत्साह कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार, दिघरी बाजार, मूसापुर, बाहरखाल, रोतारा, कोलासी समेत विभिन्न स्थानों पर होली का खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देने लगे. बाजारों में चहल-पहल रही, ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवा झूमते नजर आए. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस रंगों के त्योहार का भरपूर आनंद उठाया. दोपहर करीब 3 बजे रंगों की होली खेलने के बाद लोग सफाई कर अबीर-गुलाल से होली मनाने निकले. हर गली-मोहल्ले में लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले और शुभकामनाएं दीं.फलका
खण्ड में होली का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ व शांति पूर्ण वातावरण में मनाया गया. होली में लोगो ने जमकर अबीर गुलाल रंग एक दूसरे को लगा कर होली खेली. सुबह से लेकर दोपहर तक कीचड़ से होली खेलने का युवाओं में परम्परा है. छोटे ने अपने से बड़े बुर्जुग को अबीर लगा कर आशीर्वाद लिया साथ ही युवाओं ने अपने दोस्तों व हमजोलियों को रंग व अबीर गुलाल लगाया. इसके अलावा अपने दोस्तों एव मित्रो को पोहा गुजिया जैसे पकवान भी खिलाये. होली का त्योहार शांतिपूर्ण व भाई चारे के साथ मनाने में फलका थाना अध्यक्ष मुन्ना पटेल सनी सौरव, दरोगा विकाश कुमार, सादाब आलम, राजू साह, का अहम भूमिका रहा.होली और नमाज सौहार्दपूर्ण सम्पन्न हुआ . लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिल खुशियां बांटी.बरारी
प्रखंड क्षेत्रों में होली एवं रमजान की नमाज सौहार्दपूर्ण मनाया गया. होली का त्योहार सुबह से लोग घरों अच्छे अच्छे पकवान के साथ इस्ट मित्रो परिवार संग होली खेली गई. जुम्मे की नमाज भी समय पर पढ़े गये. प्रखंड में सोहार्द व भाईचारगी देखने को मिला.आबादपुर
में रंगों एवं उमंगों के त्यौहार होली को बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र में लोगों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ शुक्रवार को मनाया. क्षेत्रवासियों में जर्बदस्त आपसी भाईचारगी देखी गयी. आबादपुर पंचायत स्थित ब्राह्मण टोला ग्राम में भाजपा नेता मिहिर मुखर्जी के घर एवं बेलवा पंचायत स्थित बेलवा ग्राम में भाजपा आबादपुर मंडल अध्यक्ष दीपक साह के घर पहुंच कर लोगों ने जमकर होली का आनंद लिया. मौके पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस व्यवस्था बिल्कुल ही चुस्त-दुरुस्त रही.बलिया बेलौन
बलिया बेलौन एंव सालमारी के विभिन्न स्थानों पर होली शांति के माहौल में सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने विभिन्न होली समारोह में उपस्थित हो कर आपसी प्रेम भाईचारा का संदेश दिये. बेलौन मुखिया मेराज आलम ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. जिला परिषद मुनतसीर अहमद, जदयू नेता शिव कुमार अग्रवाल, राजद के बिष्णु अग्रवाल, भाजपा युवा नेता शुभम अग्रवाल, विजय भगत, कांग्रेस के इमाम जाफर, शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, अफरोज आलम, हसनैन रेजा, अरब आलम, रंजीत कुमार दास, प्रकाश कुमार राय, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम, बेलौन मुखिया मेराज आलम, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, चनदहर मुखिया रागीब शजर, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, बेनी जलालपुर मुखिया नाहीद आलम, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजुल हक, शिकारपुर मुखिया सहरयार आलम आदि ने बधाई दी है.डंडखोरा
प्रखंड क्षेत्र में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा एवं गांव में जनप्रतिनिधि के यहां होली मिलन का आयोजन कर एक दूसरे का रंग गुलाब लगाकर होली मनाया. जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार पोद्दार, जदयू जिला उपाध्यक्ष पुरषोत्तम वर्मा, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सूरज कुमार साह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक मंडल, मुखिया आलोक चौहान, हरिमोहन सिंह, नरेश मंडल, मुखिया पार्वती हेंब्रम, मुखिया विमला देवी, मुखिया निरंजन कुमार मंडल, मुखिया नोशाबा, राजू मिस्त्री, कालन्दी कुमारी, राजेन सोरेन, संतोष कुमार साह, दीपक गुप्ता, संतोष गुप्ता, सूरज कुमार विश्वास, पूनम देवी, चंद्रशेखर केवट, कुंदन महतो, रमेश मंडल, निर्मल विश्वास, रईस, कपिल यादव, सरपंच दिनेश मंडल, संजीव मंडल, कमल यादव, श्रवन सन्यासी, मनोज प्रसाद गुप्ता, करण कुमार थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई अमलेंदु सिहं, शशि कुमार, रंजीत कुमार, सुमन कुमार दलबल के साथ चौक चौराहा पर डटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
