हिन्दी पत्रकारिता पत्रका को सजग, निर्भिकता का बोध कराता है, सीओ

हिन्दी पत्रकारिता पत्रका को सजग, निर्भिकता का बोध कराता है, सीओ

By RAJKISHOR K | May 30, 2025 6:58 PM

– गांधी स्मृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार किये गये सम्मानित बरारी श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में संस्था सचिव नागेन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के 195वां वर्षगांठ का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, सीओ मनीष कुमार, नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, सरपंच अजीत यादव, एसआई छोटू कुमार, शाहीद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सीओ मनीष कुमार ने कहा कि 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए खास है. पत्रकारिता को आज हम देख रहे हैं. वह अपने साथ एक लंबा इतिहास समेटे हुए है. दो सौ वर्षों की यात्रा का सफर हिंदी पत्रकारिता के उद्भव एवं विकास में कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल के उदन्त मार्तण्ड अखबार का अहम योगदान है. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. प्रकाशक व संपादक भी वे खुद थे. देश में हिन्दी भाषा में उदन्त मार्तण्ड के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 को ही छपा था. बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाह ने निर्भिक पत्रकारिता कई तरह की कई परेशानियों से अवगत कराया. उपमुख्य पार्षद ने पत्रकार को चौथा स्तंभ बताया. एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती ने कहा निष्पक्ष पारदर्शी पत्रकारिता के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत कर रहे पत्रकार बंधु सम्मान के पात्र है. सरपंच अमीत यादव ने हिन्दी पत्रकार दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी. अतिथियों ने क्षेत्र के पत्रकारों को कलम एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. बेहतर भविष्य की कामना की. हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर राजद नेता तनवीर आलम, भाजपा नेता उमेश चौरसिया, रिंकू साह, सुबोद ब्यास, वीआईपी नेता उमेश सिंह निषाद, कुंदन कुमार, पूर्व समिति संजय यादव, नरेश कुमार, आदर्श चौधरी, रवि सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है