शिवजीनगर में हाईटेंशन तार हादसे को दे रहा निमंत्रण

शिवजीनगर में हाईटेंशन तार हादसे को दे रहा निमंत्रण

By RAJKISHOR K | May 23, 2025 7:09 PM

कटिहार वार्ड नंबर 10 शिवाजीनगर के स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग द्वारा शिवाजी नगर में बिजली के तार को व्यवस्थित रूप से नही लगाये जाने के कारण अपनी नाराजगी जतायी. विकास कुमार, पवन कुमार, मनीष पासवान, भूवन कांति, आनंद कांति आशीष कुमार, शुभम कुमार जगदीश महतो आदि ने कहा की विद्युत विभाग द्वारा वर्षों से शिवाजी नगर में हाई वोल्टेज तार को इस तरह से खींचा है कि हाई वोल्टेज तार घर के ऊपर से गया हुआ है. इससे न केवल जान को खतरा है. बल्कि हमेशा डर के साए में जीने के लिए हम सभी मजबूर है. स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर युवा राजद के प्रदेश महासचिव आशु पांडे भी पहुंच कर विभाग के ऊपर आक्रोश जताया. लोगों की समस्याओं को देख आशु ने कहा की विगत कई वर्ष पूर्व में यहां बिजली की तार गिरने से तीन लोगों की मौत हुई थी. शिवाजी नगर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनकी तकलीफ को कई साल हो गये दूर नहीं किया गया. हाई वोल्टेज तार घर से उपर से जाने के कारण लोग अपने घर का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. उनके घरों के ऊपर से 33000 की बिजली की तार दौड़ती है. कई बार आंधी तूफान में लोग अपने जान को बचाने के लिए घर से बाहर सड़कों पर निकल जाते हैं. इससे पहले यहां मवेशी के ऊपर भी बिजली की तार गिरी है. उनकी जान गई है. लोगों ने कहा की हमारी परेशानी वर्षो से बरकार है. हमारी मांग बस इतनी है कि हमारे घर के ऊपर से जो हाई वोल्टेज तार गई है. उसे हटाकर सड़क के बीच से ले जाया जाय. ताकि हम डर के साए में न जिएं. स्थान निवासियों ने कहा कि जब तेज आंधी तूफान आता है तो हमेशा यह डर सताता रहता है कि हाई वोल्टेज तार हमारे घर के ऊपर ना गिर जाय. ऐसे में हमेशा हमारी जान माल चिंता सताती रहती है. विद्युत विभाग बस ऐसा इंतजाम कर दे की जिससे हमारी जिंदगी सुरक्षित हो सके. मौके पर आशु ने कहा की अगर एक सप्ताह के अंदर इन समस्याओं का निदान नहीं होता तो शिवाजी नगर के सामने जो मनिहारी जाने वाली मुख्य मार्ग है उसे बंद कर कर आंदोलन किया जायेगा. मनीष ठाकुर, चंदू राय, पवन महतो, मीना देवी, मनीष पासवान, शीला देवी, मीरा देवी, रूबी देवी, रेखा देवी, गोदावरी देवी, सरिता देवी, देवकी देवी, सीता देवी, पन्ना देवी, राधा देवी, नीलम देवी, फूलों देवी आदि स्थानीय निवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है