पूर्णिया-सोनैली सड़क पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो गंभीर

पूर्णिया-सोनैली सड़क पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो गंभीर

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 6:26 PM

– एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक, किसी ने नहीं पहनी थी हेलमेट फोटो 3,4 कैप्शन- शव के पास मौजूद परिजन व अन्य, अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़ कदवा कदवा थाना क्षेत्र के शिवगंज पुल के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. बाइक पर सवार तीन युवक में एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पूर्णिया-सोनैली मुख्य सड़क मार्ग के शिवगंज पुल के समीप एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर सोनैली की ओर जा रहे थे. अचानक शिवगंज पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. जिससे बाइक चालक मुकीम 21 वर्ष पिता अनामुल हक़ की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों ने आनन-फानन में दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सैददुर रहमान ने एक युवक मुकीम को मृत घोषित कर दिया. वही दूसरे युवक मसरिकुल 18 वर्ष पिता असफरुल एवं नूर आलम 18 वर्ष, पिता वाहिद को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि तीनों युवक हसनगंज थाना क्षेत्र के टुबकिया गांव के निवासी है. जो बारात में थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी पंचायत अंतर्गत रहमतनगर आये थे. तीनों युवक बाइक पर सवार होकर सोनैली की ओर जा रहे थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. कदवा पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. जिसके कारण मृत युवक का शव बगैर पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को सौंप दिया गया है. तीन युवकों ने नहीं पहनी थी हेलमेट बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहनी थी. जिसके कारण तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जब पेड़ से टकरायी तो बाइक चला रहे युवक को सर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य युवकों को भी गंभीर चोटें आयी है. हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क हादसे में बाइक सवार को काफी नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है. ऐसे में पुलिस बाइक चालकों का लगातार हेलमेट जांच करती है. बावजूद लोग बगैर हेलमेट के तेज रफ्तार भारी भरकम वाहन को सड़क पर दौड़ाते हैं. जिसकी वजह से दुर्घटना में मौत का सिलसिला जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है