बीस सूत्री की बैठक में सरकार के संचालित योजनाओं पर की गयी चर्चा

बीस सूत्री की बैठक में सरकार के संचालित योजनाओं पर की गयी चर्चा

By RAJKISHOR K | September 3, 2025 7:00 PM

आजमनगर प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में 20 सूत्री की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में बिहार सरकार से संचालित विकास योजनाओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गयी. योजनाओं के क्रियान्वयन तथा वर्तमान में वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत हुए. कार्रवाई क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष नंदलाल पाल ने आरंभ की. बीडीओ कुमार मुकेश, अंचलधिकारी रिजवान आलम, पीडीएस, मनरेगा, आईसीडीएस बैंक के ब्रांच मैनेजर, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सचिव, बिजली विभाग के कर्मी, थाना के कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, बीएओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका आजमनगर, कनीय अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सलमारी आदि बैठक में उपस्थित रहे. जो अधिकारी तथा कर्मी बैठक में उपस्थित नहीं रहे उनके विरुद्ध बैठक में प्रस्ताव पारित कर लिये जाने की बात 20 सूत्री अध्यक्ष ने कही. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि अंचल अधिकारी रिजवान आलम स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम पंकज कुमार का तबादला कराये जाने की बिहार सरकार से मांग की है. आजमनगर अंचल अधिकारी को हटाए जाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन तक किया गया है. पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब बहुत जल्द कार्रवाई होना तय है. सीएचसी आजमनगर में बीसीएम सात साल से एक ही जगह हैं. सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित विषय पर विस्तार रूप से चर्चा की गयी. बीडीओ व सीओ ने भी बैठक को संबोधित कर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की सदस्यों को जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है