प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन
हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग पहुंच अपनी आंखों की जांच करायी. पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर बेहतर साबित होगा. इस तरह की शिविर का आयोजन होने से गरीब व असहाय लोग अपना इलाज स-समय करा सकते हैं. साथ ही समय रहते गंभीर बीमारियों का पता लगाकर इलाज सुनिश्चित किया जा सकता है. जबकि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. समय-समय पर अपने आंखों की जांच कराते रहना चाहिए. मौके पर ऑप्टोमेट्रिस्ट लवली कुमारी ने बताया कि दर्जनों मरीज का नेत्र जांच किया गया. बताया कि नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है. यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है. इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है. बताया 40 वर्ष से जिनका उम्र अधिक है. उनका मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा. जिसमें की उनको सभी सुविधा निःशुल्क दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के साथ-साथ मरीजों को दवा, भोजन, लेंस ,चश्मा और आने-जाने की सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जायेगी. इस अवसर पर शिविर से संबंधित चिकित्सक, कर्मी व मरीज आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
