तार दुरूस्त कर रहे चार मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत
तार दुरूस्त कर रहे चार मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत
– तीन गंभीर रूप से घायल कदवा प्रखंड क्षेत्र के धनगामा स्थित गोरियाली कब्रिस्तान के समीप बिजली विभाग की ओर से कार्य कर रहे मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. धनगामा स्थित गोरियाली कब्रिस्तान के समीप बिजली विभाग के मोन्टीकारलो कंपनी के द्वारा वायरिंग का कार्य कर रहे चार मजदूर को करंट लग गया. जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि ये लोग 11 हजार वाल्ट के तार का वायरिंग कर रहे थे. इसी क्रम में एलटी का तार में 11 हजार के तार का संपर्क होने पर तार में करंट दौड़ गया. तार को खिंच कर ले जा रहे चार मजदूरों डंडखोरा प्रखंड के रायपुर पंचायत के नवादा मिलिक टोला निवासी नारायण चौहान के 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार, रामविलास चौहान के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, 22 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार तथा कदवा प्रखंड के हचलपुर ग्राम निवासी सुनील चौहान के 22 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार को करंट लग गया. विक्रम कुमार की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गया. दिवाकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बायसी ले गये. दो व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गये. इलाज नजदीकी मेडिकल में कराया गया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों में मातमी सन्नटा छाया हुआ है. घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मृतक के परिजनों के दिये आवेदन में कार्रवाई करते हुए मृतक को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
