अवैध खनन में शामिल चार ट्रैक्टर जब्त, चार लाख का काटा चलान
अवैध खनन में शामिल चार ट्रैक्टर जब्त, चार लाख का काटा चलान
आजमनगर थाना क्षेत्र के महानंदा के कोख से सफेद बालू का खनन जोरों से किया जा रहा था. जिसको लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित की थी. खबर प्रशासन के बाद अधिकारी हरकत में दिखे. आजमनगर पुलिस ने छापेमारी कर खनन कर रहे डाला सहित चार ट्रैक्टरों को जब्त कर आजमनगर थाना लायी. इसके बाद खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही खनन विभाग के अधिकारी द्वारा विधिवत कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए खनन विभाग के अधिकारियों ने नियमावली अनुसार चार लाख का चालान काटा गया. खनन विभाग के इंस्पेक्टर केशव राज के द्वारा करण कर रहे लोगों से अपील करते हुए कहा की चालान किए गए ट्रेक्टरों का भुगतान एक माह के भीतर कर दें अन्यथा की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
