कार व टोटो की टक्कर से चार घायल

कार व टोटो की टक्कर से चार घायल

By RAJKISHOR K | September 14, 2025 10:14 PM

कुरसेला एनएच 31 के गिट्टी प्लांट के समीप रविवार देर शाम कार व टोटो में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये. टोटो में कार की ठोकर लगने से पलटी खा गया. घायलों को उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दुर्घटना के घायलों में लक्ष्मी कुमारी (28) कहलगांव, अनिल कुमार (32) ओड़िया कहलगांव, वैभव कुमार (40) नवगछिया गोपालपुर, राज कुमार पौद्दार (35) रहुवा पूर्णिया निवासी शामिल हैं. पीएचसी में उपचार बाद गम्भीर रुप से घायल अनिल कुमार, वैभव कुमार को विशेष चिकित्सा के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे के शिकार कार और टोटो को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है