ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरी चार अष्टधातु की मूर्तियां बरामद नहीं, आक्रोश
ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरी चार अष्टधातु की मूर्तियां बरामद नहीं, आक्रोश
36 घंटे में भी मर्तियों का पता नहीं लगा पाई है पुलिस कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती वार्ड संख्या चार स्थित ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की चार अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गये थे. घटना के 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस चोरी की गयी अष्टधातु की मूर्तियों की बरामदगी की बात तो दूर इसमें शामिल लोगों की पहचान तक नहीं कर सकी है. जिससे लोगों में आक्रोश है. लोगों के अनुसार बाजार में इन मूर्तियों की अनुमानित कीमत करोड़ों में है. यदि नगर पंचायत की ओर से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे चालू होते और समय पर मॉनिटरिंग होती तो चोरों को पहचानना और पकड़ना आसान होता. लेकिन चोरी के बाद जब जांच टीम ने सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की, तो वे बंद पाए गये. इससे नगर पंचायत की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. घटना के बाद राज्य सरकार के मंत्री एवं कटिहार जिले के प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया था. यह सुशासन की सरकार है. घटनाएं होती हैं, लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही इस चोरी का उद्भेदन कर मूर्तियों की बरामदगी सुनिश्चित की जायेगी. कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई विवेक विक्रम, राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी है. हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए सुराग खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा और मूर्तियों को वापस लाया जायेगा. फिलहाल पूरे क्षेत्र में लोगों की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
