समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभायें युवा वर्ग: जनक राज
जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम संपन्न हो गया.
पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम संपन्न
कटिहार. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र कटिहार के तत्वावधान में जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को नेतृत्व विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया गया. इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान युवाओं को कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार के द्वारा कृषि क्षेत्र की समस्याओं और उनके निदान संबंधी जानकारी यथा कृषि आधुनिकीकरण, मशीनीकरण, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, एकीकृत खेती आदि की विस्तृत प्रदान की गयी. साथ ही जिले के मखाना उत्पादन के संबंध में भी युवाओं का ज्ञानवर्धन किया गया. प्रतिभागियों ने अपने भ्रमण के अनुभव को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की. कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण पत्र एवं विविध प्रतियोगिताओं के एकल व ग्रुप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना ने युवाओं से मुखातिब होते हुए कहा कि बदलते हुए मौजूदा समय में युवाओं को देश के प्रति जबावदेही बढ़ गयी है. उन्होंने सभी प्रतिभागीयों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और जीवन में अपने चुने हुए क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनने का सुझाव दिया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति ब्रज मोहन प्रसाद यादव, प्रशिक्षक हरि प्रसाद मंडल, योग प्रशिक्षक आतिश कुमार दीपांकर, एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि कुमार, माय भारत स्वयंसेवक राजीव शर्मा, हिमांशु सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
