घर में लगी आग, समान जलकर खाक

मंगलवार को कदवा प्रखंड के धपरसिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित पलड़ाबारी ग्राम निवासी संजय शर्मा के घर मे आग लगने से घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया.

By RAJKISHOR K | September 16, 2025 7:02 PM

कदवा. मंगलवार को कदवा प्रखंड के धपरसिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित पलड़ाबारी ग्राम निवासी संजय शर्मा के घर मे आग लगने से घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पीड़ित संजय शर्मा की पत्नी जितनी देवी ने अंचल पदाधिकारी एवं कदवा थाना को आवेदन देते हुए कहा कि बीती रात्रि करीब 11 बजे मेरे घर में अचानक आग लग गयी. जिस कारण घर सहित घर में रखा हुआ बर्तन, अनाज एवं नगद 10 हजार रुपये जलकर राख हो गया. आवेदन मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया की घटना घटी है. जिसमें एक घर और घर में रखे समान जलकर राख हो गया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार को फिलहाल मुआवजा के तौर पर प्लास्टिक व अन्य सामग्री मुहैया करवाया गया है. घटना को लेकर पंचायत समिति सदस्य मो वसीम ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है