फुटपाथी दुकानदारों से निगम के नाम पर बट्टी वसूली होगी एफआईआर
फुटपाथी दुकानदारों से निगम के नाम पर बट्टी वसूली होगी एफआईआर
– बोर्ड की बैठक में कटिहार नगर निगम की ऐतिहासिक पहल – मेयर ने कहा कि प्रशासनिक ही नहीं भावना से भी जुड़ा है यह निर्णय कटिहार कटिहार नगर निगम सभागार में सोमवार को महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की एक अहम बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य पूर्व में लिए गये निर्णयों की समीक्षा करना और आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन करना था. शहर की सड़कों और नालों की सफाई, कचरा प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. नगर निगम बोर्ड की बैठक में एक बेहद जनहितैषी और ऐतिहासिक निर्णय लिया. अब किसी भी फुटकर दुकानदारों से नगर निगम के नाम पर किसी भी प्रकार की कौड़ी (बट्टी) की वसूली नहीं की जायेगी. यदि कोई भी व्यक्ति निगम के नाम पर अवैध वसूली करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और सीधे एफआईआर दर्ज की जायेगी. यह व्यवस्था 10 जून 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि मेरे लिए यह निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं, भावनात्मक भी है. फुटपाथ पर मेहनत करके दो वक्त की रोटी कमाने वालों को बेवजह परेशान नहीं होने दिया जायेगा. नगर निगम अब आमजन की सेवा के लिए समर्पित रहेगा, न कि किसी भी प्रकार की अनावश्यक वसूली के लिए, उन्होंने सभी दुकानदारों एवं क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि यदि कोई भी व्यक्ति नगर निगम के नाम पर अवैध वसूली करता है तो तुरंत इसकी शिकायत मुझसे या निगम कार्यालय में करें. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. मालूम हो कि न्यू मार्केट, चौधरी मुहल्ला चौक समेत संपूर्ण वैसे चौक चौराहा जिसमें फल सब्जी, रेड़ी लगा बेचा जाता हैं. मॉल द्वारा सड़कों पर कब्जा कर पार्किंग बनाने की प्रवृत्ति पर भी नगर निगम सख्त हुआ है. ऐसे मॉल को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. निगम के पार्षदाें के रहे तेवर तल्ख नगर निगम की अहम बैठक में पार्षदों ने अपनी- अपनी समस्याओं को भी प्रमुखता से रखी. खासकर वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह निक्कू ने पार्षद निधि व सड़क निर्माण से पूर्व एनओसी को लेकर खूब गरजे. उन्होंने अवगत कराया कि पार्षद निधि के अभाव में छोटे मोटे कार्य नहीं हो पा रहे हैं. जिससे वार्ड में विकास अवरूद्ध हो रहे हैं. उन्होंने कई वार्ड में शिलान्यास के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं करने के पीछे के कारणों को भी अवगत कराया. बताया कि निजी जमीन पर बिना किसी एनओसी के ही शिलान्यास कर दिया जाता है. लेकिन वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य नहीं होने से पार्षदाें को इसका खामियाजा भुगतना पडता है. इस पर भी गंभीरता से संज्ञान लेने पर बल दिया. निगम को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाना उनकी प्राथमिकता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना उनकी प्राथमिकता है. जिसमें नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. डिप्टी मेयर मंजूर खान ने घोषणा की कि दुर्गा पूजा से पहले सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जायेगी. ताकि शहर स्वच्छ और सुगम बना रहे. इसके अलावा, निगम पार्षदों द्वारा उठाये गये स्थानीय मुद्दों को गंभीरता से सुना गया. संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. बैठक समापन पर नगर आयुक्त ने संतोष कुमार ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि तय समय सीमा में सभी कार्यों को पूरा करें ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
