युवक की हत्या करने के मामले में 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
युवक की हत्या करने के मामले में 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के अड़मारा गांव में हेमलाल टुड्डू की हत्या मामले में मृतक की बहन प्रीति टुड्डू ने मनसाही थाना में अड़मारा गांव के 15 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कब्र खोदकर युवक का शव बरामद किया है. मामले में बुधन टुड्डू, छीतउ टुड्डू, परशुराम हांसदा, बबलू टुड्डू, माणिक लाल टुड्डू, छोटेलाल टुड्डू, तुलसी हांसदा, मुन्नी मुर्मू, मरांग टुड्डू, आजो टुड्डू, राजन हेंब्रम, रीना टुड्डू, सांझली हेंब्रम, रानी सोरेन एवं रीता टुड्डू के खिलाफ आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. मनसाही थाना क्षेत्र के अड़मारा गांव में नदी के किनारे एक तीस वर्षीय यूवक हेमलाल टुड्डू की शव उसकी बहन प्रीति की निशानदेही पर बीते देर रात्रि मंगलवार को मनसाही पुलिस ने कब्र से खोद कर बरामद की. मृतक की बहन ने उपरोक्त नामजदों पर अपने भाई की हत्या कर शव को बिना बताये दफन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि 7 जून को हेमलाल टुड्डू दिल्ली से घर वापस आया था. आने के बाद अपनी एकलौती बहन को फोनकर घर जमीन बंटवारा करने के लिए बुलाया था. उसकी बहन जब दूसरे दिन अपने भाई को फोन करने लगी तो फोन नहीं लगा. जब अपने चाचा बुधू टूड्डू को इस संबंध में फोन किया तो उन्होंने कहा कि हेम लाल टूड्डू दिल्ली चला गया. इस पर बहन को सक हुआ. जब वह ससुराल से अपने मायके अड़मारा पहुंची तो कुछ लोगों ने चुपके से प्रति को कहा कि तुम्हारा भाई की हत्या करके नदी किनारे गाढ दिया है. हेमलाल टुड्डू के माता- पिता नहीं है. जिस कारण वह अपने चाचा बुधू टूड्डू के ही साथ रहता था. घटना की सुचना मनसाही थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो को दिया गया. मौके सदलबल के पहुंचकर उनकी बहन के निशानदेही पर शव को कब्र से निकाल कर कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के आलोक में मनसाही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने कहा सभी आरोपित के खिलाफ छापामारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
