जमीन विवाद में मारपीट, एसपी से न्याय की लगायी गुहार

जमीन विवाद में मारपीट, एसपी से न्याय की लगायी गुहार

By RAJKISHOR K | June 27, 2025 7:17 PM

प्राणपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारपीट किया गया है. पीड़ित परिवार ने एसपी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीड़ित धनंजय यादव, पिता भुमेशवर यादव ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि 24 जून की सुबह जमीनी विवाद में घर में घुसकर सुरेश यादव, पिता स्व लक्ष्मण यादव, पुत्र सरवन यादव, बीरबल यादव, अनंत यादव, ललन यादव चारों पिता सुरेश यादव, भतीजा सोनू यादव, मोनू यादव दोनों पिता पारस यादव, पप्पू यादव, मुकेश यादव दोनों पिता स्व हीरेन यादव, पारस यादव पिता स्व लक्ष्मण यादव और उनके परिवार के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर हम सभी लोगों को लोहे का रड से बुरी तरह से मार पीट जख्मी कर दिया. जिसमें मेरा सर फट गया. मेरे परिवार के लोगों को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से हम सभी लोगों का सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मैं प्रथमिक उपचार कराया गया. शीघ्र जांच कर इंसाफ की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है