सायरामिलिक गांव में रुपये लेनदेन विवाद में मारपीट, 9 पर केस
सायरामिलिक गांव में रुपये लेनदेन विवाद में मारपीट, 9 पर केस
फलका फलका थाना क्षेत्र के सायरामिलिक के एक व्यक्ति ने पैसे के लेन- देन के विवाद में मारपीट व तोड़फोड़ कर रूपये छीन लेने के आरोप में नौ नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध थाना में शिकायत किया है. पीड़ित तस्लीम ने थाना में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि 31 मई को मेरे अनुपस्थिति में युसुफ सायरामिलिक निवासी मेरे दरवाजे पर आकर मेरी मां को गाली गलौज करने लगा. जब मां ने गाली देने से मना किया तो उसी क्रम में इलियास, साबीर, ओबेदुर, सौदुल सभी सायरामिलिक निवासी आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसी दौरान मेरा भाई आया तो सबीर ने तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. जब बीच बचाव करने मेरी भाभो आयी तो उनके साथ कलीमुद्दीन, कौशर, अब्दुल्ली सभी मिलकर लाठी-डंडे से बुरी तरह से मारपीट किया. इस दौरान सभी आरोपितों ने दरवाजे पर रखा कार को तोड़फोड़ कर दिया. घर में रखा साढ़े चार लाख रुपये निकाल लिया. पीड़ित ने आरोपितों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आरोपित पक्ष ने भी पीड़ित पक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. दूसरे पक्ष के ओबेदुर ने बताया की मेरे ऊपर लगाए आरोप सरसर झूठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
