नशीले पदार्थों के खिलाफ हर परिवार को जागरूक करने का लक्ष्य : प्रभारी डीएम
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के दिशानिर्देश के आलोक में मंगलवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित की गयी.
नशामुक्त भारत अभियान के पांचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण समारोह कटिहार. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के दिशानिर्देश के आलोक में मंगलवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बिनोद कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान नशीले पदार्थ के उपयोग के विरुद्ध अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. साथ ही नशामुक्त भारत अभियान की उपलब्धियों की ओर ध्यान आकृष्ट करने व सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना देने तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करने को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया. विभागीय निर्देश के आलोक में क्यू आर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं सदर अस्पतालों में शपथ ग्रहण किया गया. प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालयों, पंचायत स्तर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों आदि सार्वजनिक स्थलों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित की गयी. प्रभारी डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस पहल को कटिहार जिला के हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. जिससे नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा सके. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक यशस्वी व जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
