मोहल्ले जाने से पहले सहम जा रहे न्यू मार्केट के परिवार

मछली पट्टी होकर निकल रहे रास्ते पर कचरे का रहता है ढ़ेर

By Prabhat Khabar Print | May 4, 2024 10:56 PM

शहर के वार्ड नम्बर 30 अवस्थित न्यू मार्केट से भले ही निगम को सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्ति होती है. लेकिन न्यू मार्केट के पीछे बसा नया टोला न्यू मार्केट के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मछली पट्टी होकर निकल रही रास्ते पर हर हमेशा कचरे का ढेर व सड़क पर मछली बेचे जाने की वजह से जहां जाम की समस्या से लोग दोचार हो रहे हैं. दूसरी ओर बसे नये मोहल्ले के दस परिवार के लोग घर जाने से पहले सहम जाते हैं. ऐसा इसलिए की देरशाम तक सड़ी गली मछलियों की दुर्गंध से आजिज हो जाते हैं. इसकी शिकायत निगम प्रशासन व वार्ड पार्षद से करने के बाद भी ध्यान नहीं दिये जाने के कारण लोग परेशान हैं. उक्त मोहल्ले के भाजपा नेता सह डीएस कॉलेज से सेवानिवृत अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ जगदीशचन्द्र, राजकिशोर वमा,अधिवक्ता राजकिशोर गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सिंह, अधिवक्ता आलोक कुमार पोद्दार, विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार साह कहते हैं कि वे लोग उक्त जगह पर नये बासिंदा हैं. उनलोगों के घरों तक पहुंचने के लिए एकमात्र यही रास्ता है. जहां प्रतिदिन सड़क पर मछली बेचे जाने के बाद सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण उठ रही दुर्गंध के कारण जीना मुहाल हो रहा है. नगर प्रशासन से लेकर वार्ड पार्षद तक नियमित रूप से कचरे को उठाने के लिए कई शिकायत की जाती है. लेकिन समय पर कचरे का उठाव नहीं होने के कारण उठ रही दुर्गंध से बाल बच्चों व बुजूगों को काफी परेशानी होती है. हर हमेशा गंभीर बीमारी की संभावना बनी रहती है. उनलोगों की माने तो खासकर सुबह और शाम कचरे का ढेर इतना जमा हो जाता है कि पछुआ हवा के बीच दूर दूर के मोहल्ले तक दुर्गंध से लोग परेशान हैं.

सड़क पर फल व सब्जियों की सजती है दुकानें

उक्त मोहल्ले के लोगों का मानना हेै कि न्यू मार्केट सड़क के बीचोंबीच फल व सब्जियों की दुकानें सजने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. आरसीडी द्वारा करीब ढाई किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य करीब बारह करोड़ों से हो रहा है. निगम प्रशासन की अनदेखी की वजह से उक्त सड़क के बीचोंं-बीच दुकान लगा दिये जाने के कारण अक्सर जाम की समस्या से लोग दोचार हो रहे हैं. इसको लेकर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला प्रशासन व निगम प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद स्थिति जस की तस रहने से उक्त सड़क की शोभा बिगड़ रही है. फुटकर दुकानदारों को स्थायी जगह मिल जाने से इस समस्या से निदान हो सकता है. ऐसा आसपास के लोगों का भी मानना है.वर्जन

कहते हैं नगर आयुक्त

न्यू मार्केट स्थित बाजार का रिमॉडल होना है. नक्शा तैयार कर लिया गया है. नये सिरे से निर्माण किया जाना है. आढ़त को बाजार समिति तिनगछिया शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है. सड़क पर दुकान सजाने के विरुद्ध सख्ती बरती जायेगी. लोगाें को आवागमन में परेशानी न हो इसको लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. हटठी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस तामिला किया गया है. जुर्माना के तौर राशि वसूली की जायेगी.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version