फलका की बेटियों ने इंटर में लहराया परचम

फलका की बेटियों ने इंटर में लहराया परचम

By RAJKISHOR K | March 25, 2025 7:21 PM

फलका फलका प्रखंड की कई बेटियों ने इंटर में प्रथम श्रेणी से पास होकर परचम लहराया है. यहां की बेटी आगे की शिक्षा पाकर डॉक्टर तो कोई शिक्षिका बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है. इस बेटियो को अब मानो पंख लग गया है. उनकी उड़ान अब परवान पर है. फलका बाजार के किसान समशेर आलम की पुत्री साजिया तरन्नुम 428 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास होकर अपने माता- पिता सहित पूरे परिवार व गांव का नाम रोशन कर दिया. साजिया पढ़ लिखकर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है. साजिया के पिता समशेर आलम बेटी की कामयाबी पर काफ़ी खुश है. फलका बस्ती के तौफीक आलम की पुत्री सानिया तौफीक प्रथम श्रेणी से पास होकर पुरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है. सानिया सिविल सेवा में भाग्य आजमाना चाहती है. जबकि सालेपुर महेशपुर के असफाक आलम की पुत्री नीलोफर ने 416 अंक लाकर पुरे परिवार का नाम रोशन कर दिया. साथ ही चातर गांव के एखलाख की पुत्री क़ासिफा प्रवीण ने प्रथम श्रेणी से पास होकर पुरे गांव का नाम रोशन कर दिया. पोठिया की सुमन कुमारी 406 अंक लाकर माता- पिता का नाम रोशन कर दिया. सोन प्रिया 404 अंक, पायल कुमारी 380 अंक, तन्नू कुमारी 326 अंक, नेहा कुमारी 349 अंक, सुप्रिया कुमारी 329, काजल कुमारी 369, अमृता कुमारी 361, ज्योति कुमारी 390, सुहानी कुमारी 390 अंक लाकर अपने माता- पिता सहित अपने शिक्षकों का नाम रोशन कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है