फारबिसगंज-उदयपुर सिटी व वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेनों के समय अवधि में किया विस्तार

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जा रही दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

By RAJKISHOR K | June 3, 2025 8:01 PM

कटिहार. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जा रही दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. उक्त बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09623/09624 फारबिसगंज उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन कटिहार बरौनी हाजीपुर पाटलिपुत्र डीडीयू प्रयागराज टूंडला जयपुर अजमेर होकर चलेगी. ट्रेन सं. 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल उदयपुर सिटी से 03 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल फारबिसगंज से 05 जून से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन नंबर 04606 04605 श्री माता वैष्णो देवी कटरा गुवाहाटी श्री माता देवी वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन कटिहार बरौनी हाजीपुर के रास्ते चलेगी. ट्रेन सं. 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 06 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन सं. 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल गुवाहाटी से 09 जून से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है