भाजपा नेता के निधन पर जताया शोक

भाजपा नेता के निधन पर जताया शोक

By RAJKISHOR K | May 10, 2025 6:59 PM

बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के सालमारी मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष चमकलाल सिंह की इलाज के दौरान निधन हो जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. वे कुछ दिनों से बीमार थे. स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने के बाद अचानक मृत्यु पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की वह समाज सेवा से जुड़ा थे. इनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. वह सालमारी क्षेत्र के भाजपा का मजबूत स्तंभ थे. मिलनसार, निष्ठावान एवं पार्टी के समर्पित नेता थे. पूर्व मंत्री स्व विनोद कुमार सिंह, वर्तमान विधायक निशा सिंह के संबंधी थे. वह अपने पीछे पत्नी, बेटी, बेटा, नातीन, नतनी से भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गये. इनके निधन पर भाजपा युवा नेता शुभम अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, पिंटू यादव, अक्षय सिंह, राजद के विष्णु अग्रवाल, जदयू के विश कुमार अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, प्रभाष चन्द झा, अशोक सरावगी, संजय गुप्ता आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस दुख की घड़ी में परिजनों का हिम्मत बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है