पंसस ने अपने-अपने पंचायतों में विकास योजना पर की चर्चा

प्रखंड के प्रमुख कक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने किया.

By RAJKISHOR K | June 24, 2025 7:05 PM

पंचायत समिति सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक आयोजित

हसनगंज. प्रखंड के प्रमुख कक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने किया. बैठक में मौजूद पंचायत के समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत में विकास योजना पर चर्चा करते हुए कई योजनाओं को प्रस्ताव में लिया गया. साथ ही समुचित प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले. इस पर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पंचायत समिति की बैठक निर्धारित तिथि पर हो इस पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष में योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गयी. मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत में महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन कर सूचीबद्ध किया. इसके अलावा प्रखंड के सभी पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, अरजलाल सोरेन, शत्रुघन मंडल, अजीमुद्दीन सहित प्रतिनिधि में बिनोद मंडल, गौतम कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है