उत्पाद विभाग ने पिकअप से 342 लीटर शराब किया बरामद
उत्पाद विभाग ने पिकअप से 342 लीटर शराब किया बरामद
कटिहार उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर मद्य निषेध टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात्रि तकरीबन 1.30 बजे नगर थाना क्षेत्र के फसियां बालू टोला रोड में छापेमारी कर एक पिकअप से अनलोड कर रहे एक आरोपित को 38 कार्टून विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस ने शराब से लदी पिकअप को जब्त कर लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह को शराब तस्कर की इनपुट प्राप्त हई कि बंगाल से शराब लाकर उसकी अनलोडिंग की जा रही है. उक्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने फसिया टोला में छापेमारी की. पिकअप की तलाशी ली गई तो उससे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आरोपित तस्कर मनिहारी थाना के नवाबगंज वार्ड नंबर 02 के रहने वाले प्रभात कुमार सिंह को अवैध विदेशी शराब, एक बोलेरो पिकअप से अनलोड करते वक्त गिरफ्तार किया. पिकअप पर विभिन्न ब्रांड के 37 पेटी एवं वही पर खड़ी टीवीएस राइडर बाइक पर एक बैग में एक पेटी कुल 38 पेटी 342.000 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है, जो बंगाल के हरिश्चंद्रपुर से लाया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अभियुक्त फरार हो गये. गिरफ्तार अभियुक्त खुद शराब बंगाल से लाकर छोटे-छोटे विक्रेताओं को सप्लाई किया करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
