डीएस कॉलेज में 16 तक लिया जायेगा पार्ट थर्ड में नामांकन
स्नातक तृतीय खंड 2025-26 में ऑनलाइन नामांकन महाविद्यालय के वेबसाइट पर 16 सितंबर तक लिया जायेगा.
कटिहार. स्नातक तृतीय खंड 2025-26 में ऑनलाइन नामांकन महाविद्यालय के वेबसाइट पर 16 सितंबर तक लिया जायेगा. स्नातक प्रथम खंड परीक्षा स्पेशल में उत्तीर्ण तथा स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा स्पेशल में उत्तीर्ण या प्रमोटेड छात्र-छात्राएं नामांकन करा सकते हैं. डीएस कॉलेज के वरीय शिक्षक प्रो एसके उपाध्याय ने बताया कि वैसे सभी छात्र- छात्राएं जिन्होंने पूर्व में किसी कारणवश स्नातक तृतीय खंड में नामांकन नहीं लिया है, वे भी 2025-26 नामांकन ले सकते हैं. तीनों संकाय में नामांकन को तैयारी की गयी है. इसके लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं. जहां प्रपत्र के साथ सभी परीक्षा के अंकपत्र, प्रवेश पत्र एवं पंजीयन पत्र जांच तथा नामांकन के लिए कला, विज्ञान, वाणिज्य काउंटर क्लर्क को अधिकृत किया गया है. जिसमें कला संकाय के लिए प्रशासनिक भवन में सुधीर रमाणी, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए प्रशासनिक भवन में संदीप कुमार सिंह झा को अधिकृत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
