जल निकासी के रास्ते का अतिक्रमण, ग्रामीणों में आक्रोश
जल निकासी के रास्ते का अतिक्रमण, ग्रामीणों में आक्रोश
बलरामपुर बलरामपुर प्रखंड के शरीफनगर पंचायत के वीरनगर गांव में रातों-रात एक पुलिया को अवैध रूप से अतिक्रमण कर जल निकासी के रास्ते को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया है. इस पर अब अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दिया है. आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का मानना है कि यह पुलिया बंद होने से बारिश के दिनों में जल निकासी अवरुद्ध होने से हजारों हैक्टर क्षेत्र में लगी फसल का नुकसान होगा. बारिश और बाढ़ के समय में जल निकासी का एकमात्र रास्ता यही था. बंद कर दिया है. सीओ बलरामपुर को कई बार फोन किया पर फोन रिंग होने के बावजूद उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. ग्रामीण अबू बकर, रायचंद सदा, नजरूल आलम सहित जदयू नेता मुमताज आलम ने प्रशासन से जल निकासी के लिए पुलिया को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
