बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने समाहरणालय गेट पर की नारेबाजी
बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने समाहरणालय गेट पर की नारेबाजी
कटिहार बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की राज्यस्तरीय सामान्य परिषद की विस्तारित बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में 14 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मियों ने तीन दिनों तक कार्यालय अवधि में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. बुधवार को भी संबंधित कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपने मांगो का समर्थन किया तथा समाहरणालय गेट पर नारेबाजी की. कर्मियों ने कहा कि चरमबद्ध आंदोलन का एक चरण पूरा हो गया है अब अगले चरण के तहत आंदोलन की जायेगी. कर्मियों ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि एक ही संवर्ग में नियुक्ति लिपिकों के लिए वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएं. कर्मियों ने कहा कि लिपिकों के मूल पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इण्टरमीडिएट कर दिया गया है. पर वेतन ग्रेड-पे में कोई सुधार नही किया गया है योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड-पे में सुधार किया जाना चाहिए. मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों का वेतन ग्रेड-पे 1900, लेवल – 02 को इण्टरस्तरीय होने के कारण मूल कोटि का वेतन ग्रेड-पे 2800 लेवल – 05 किया जाय एवं लिपिकीय संवर्ग के वेतन संरचना उसके अनुरूप किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
