आज से 30 नवंबर तक बारसोई में बिजली रहेगी बाधित

बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में 19 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

By RAJKISHOR K | November 18, 2025 7:20 PM

पावर ग्रिड से पीएसएस तक 33 केवी लाइन बदलने का कार्य शुरू बारसोई. बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में 19 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि सालमारी स्थित बारसोई पावर ग्रिड से बारसोई पीएसएस पावर सब-स्टेशन तक 33 केवी विद्युत लाइन के पुराने तारों को बदलने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है. इस तकनीकी कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से प्रतिदिन छह घंटे तक आपूर्ति बंद रखना आवश्यक है. विद्युत अवसंरचना को सुदृढ़ करने व भविष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर तथा निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्य कराया जा रहा है. उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित अवधि में अपने आवश्यक विद्युत कार्य पूर्व ही निबटा लें. ताकि असुविधा न हो. उन्होंने बिजली बाधित रहने से होने वाली परेशानी पर खेद भी व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है