पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिंगल तार पहुंचाने को लेकर सख्त हुआ बिजली विभाग
पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिंगल तार पहुंचाने को लेकर सख्त हुआ बिजली विभाग
– दूसरे दिन करीब सात घंटे बिजली रही बाधित – सुबह सात बजे से एक बजे दोपहर तक बिजली गुल होने से लोग परेशान कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज में सिंगल तार पहुंचाने को लेकर बिजली विभाग सख्त नजर आ रहा है. लगातार इस पर चल रहे कार्य के कारण दूसरे दिन भी बिजली बाधित रही. गुरूवार की सुबह सात बजे से ही बिजली बाधित कर दिया गया. इससे शहरवासियों को काफी परेशानी हुई. उमस भरी गमी के बीच बिजली के गुल होने की वजह से लोग परेशान रहें. अहले सुबह से बिजली काट दिये जाने की वजह से लोगों को स्नान से लेकर नित्य क्रियाकलाप कार्य निबटाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ी. अधिकांश घरों में बिजली मोटर से लेकर मिक्सी तक बेकार साबित हुए. जिसका नतीजा रहा कि सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को बिना टिपिन के ही अपने अपने कार्यालय जाने की विवशता रही. दूसरे दिन लगातार बिजली गुल होने की वजह से गृहिणियों को काफी परेशान होना पड़ा. सड़क किनारे वेल्डिंग दुकान से लेकर बिजली उपकरण बंद ही रहे. करीब सात घंटे तक लोग बिजली के आने का इंतजार करते रहें. इस दौरान कई घरों की टंकी पूरी तरह खाली होने के कारण लोग चापाकल के सहारे ही स्नान ध्यान किया. गृहणियों द्वारा अंधेरे में ही खाना पकाना कार्य शुरू कर विभाग के पदाधिकारियों को कोसती रही. उनलोगों का कहना था कि गर्मी अभी शुरू हुई नहीं कि बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी. अभी अगर इस तरह का रवैया है तो गमी के मौसम में स्थिति किस तरह होगी. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. करीब एक बजे बिजली बहाल होने के बाद उपभोक्ताओं ने सांस ली. कहते हैं कार्यपालक अभियंता ————————– मामले में कार्यपालक अभियंता विद्युत आशीष रंजन ने बताया कि हर हाल में मार्च में पॉलिटेक्निक कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रीड से सीधे बिजली उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसको लेकर एजेंसी को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया है. दूसरे दिन भी करीब सात घंटे तक बिजली बाधित थी. समय पर बहाल कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
